खुलासे पर खुलासे हो रहे हैं शाहरुख की फिल्म ज़ीरो के

Webdunia
शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' का टीज़र लांच हो चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। शाहरुख पहली बार ऐसे किरदार में नज़र आएंगे जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा। शाहरुख के साथ फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं। फिल्म की कई ऐसी बातें है जो धीरे-धीरे लोगों को पता चल रही हैं। 
 
फिल्म में शाहरुख का बौना किरदार, स्ट्रगल करने वाली साइंटिइस्ट अनुष्का, पियक्कड़ कैटरीना जैसे कई खुलासे हो रहे हैं। अब एक और खुलासा हुआ है जिसे जानकर आप चौंक सकते हैं। यह फिल्म एक साइंस फिक्शन फिल्म होगी। अब तक हर किसी को इन तीनों एक्टर्स की तिकड़ी देखकर यही लग रहा होगा कि यह एक रोमांटिक ड्रामा है। लेकिन अब सूत्र ने इससे जुड़ी कुछ खास बातें पेश की हैं। 
 
ध्यान हो तो ज़ीरो के पोस्टर में स्पेस का बैकग्राउंड है। इसपर अब तक किसी ने इतना ध्यान नहीं दिया था लेकिन सूत्र ने बताया कि हालांकि 'ज़ीरो' में रोमांस और ड्रामा का तड़का तो होगा ही, साथ ही यह एक साइंस फिक्शनल फिल्म भी होगी। फिल्म का बाहरी स्पेस से कनेक्शन है और इसका क्लाइमेक्स देखकर भी आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे। 
 
फिल्म आनंद एल राय निर्देशित कर रहे हैं। इसमें शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड में होंगे, जबकि सलमान खान, काजोल, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कई सेलीब्रिटीज़ की स्पेशल अपीसियंस भी होगी। फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को प्रदर्शित होने की संभावना है।  

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख