सलमान के दीवाने शोएब हुए शर्टलेस

Webdunia
सलमान खन के फैंस की कमी नहीं है। आम आदमी से लेकर सेलीब्रिटी तक हर कई सलमान खान के फैन हैं। उनकी बॉडी, चार्म, एक्टिंग, रुतबा बाकी सभी से काफी अलग है। लेकिन यहां हम सलमान खान की खबर नहीं, बल्कि उनके एक फैन की खबर लाए हैं, जो खुद भी सेलीब्रिटी हैं। 
 
सलमान खान को हर कोई फॉलो करने की कोशिश करता है। इसी लिस्ट में कई टीवी एक्टर्स भी आते हैं। ऐसे में एक टीवी सेलीब्रिटी हैं शोएब इब्राहिम। वे सलमान खान के बड़े फैन हैं और उन्हीं से इंस्पायर होकर उन्होंने अपनी शानदार बॉडी बनाई है। और अपनी इसी ही बॉडी को वे सलमान खान के गाने पर फ्लॉन्ट कर रहे हैं। 
 
शोएब ने शर्टलेस होकर अपनी टीम के साथ सलमान खान के फेमस गाने 'ओ ओ जाने जाना' पर शानदार डांस किया। इसमें शोएब के सिक्स पैक ऐब्स भी नज़र आ रहे हैं। इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा कि जब सलमान खान के फैन को उसकी बॉडी शूट करवानी होती है.. भाई इस गाने पर सब को नाचना तो बनता है.. और मुझे मेरी पूरी कास्ट और क्रू का साथ आना बहुत पसंद है। सलमान के इस गाने पर देखिए उनका यह वीडियो-  
 

 
शोएब को टीवी इंडस्ट्री का सलमान खान ही मान सकते हैं। उनकी बॉडी, लुक्स, मस्ती सभी कुछ सलमान भाई जैसी है। यह पहली बार नहीं है जब शोएब ने अपनी बॉडी दिखाई हो। वे इसके पहले भी शर्टलेस होकर अपनी कुछ वीडियोज़ पोस्ट कर चुके हैं। 
 
शोएब इब्राहिम ने हाल ही में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से शादी की है। वे फिलहाल 'जीत गई तो पिया मोरे' सीरियल में काम कर रहे हैं। वे शो के सेट पर से काफी पिक्चर्स और वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख