सुशांत सिह राजपूत के कार्ड से काफी शॉपिंग करती थीं रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी ने किया खुलासा

Webdunia
रविवार, 30 अगस्त 2020 (14:13 IST)
सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। रिया चक्रवर्ती से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही हैं। वहीं, सुशांत के करीबी सिद्धार्थ पिठानी और स्टाफ से भी पूछताछ की गई है। इस बीच पिठानी ने रिया को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।

 
‍सिद्धार्थ पिठानी ने बताया कि रिया एक्टर के कार्ड से काफी शॉपिंग करती थीं। इंडिया टुडे से बातचीत में सिद्धार्थ पिठानी ने कहा कि, इस साल की शुरुआत में सुशांत ने मुझे कॉल किया और अपने साथ रहने के लिए कहा। वह काफी इमोशल थे और रो रहे थे कि हर कोई उन्हें छोड़कर जा रहे हैं।
 
सिद्धार्थ पिठानी के मुताबिक, मुझे सैम्युल मिरांडा ने बताया कि रिया चक्रवर्ती शॉपिंग के लिए सुशांत के कार्ड का इस्तेमाल कर रही हैं। वह बहुत ज्यादा शॉपिंग कर रही हैं। मैंने सुशांत से कहा था मैं उसके साथ रहूंगा और उन्हें सपोर्ट करुंगा।'
 
खबरों के अनुसार सीबीआई ने पूछताछ में पिठानी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर रिया से सुशांत के क्रेडिट कार्ड पर निजी खरीदारी करने का सवाल किया गया। हालांकि, उसने इन सभी आरोपों को नकार दिया। उनसे सुशांत के चल रहे इलाज के बारे में भी सवाल किए गए। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख