मॉडल से नन बनी सोफिया ने दिखाए ब्रेस्ट से निकले सिलीकॉन

Webdunia
शनिवार, 4 जून 2016 (17:26 IST)
मुंबई। मॉडल से नन बनी सोफिया हयात ने अपने ब्रेस्ट बड़े करवाने के इरादे से डाले गए सिलीकॉन इम्प्लांट्स प्रेस कांफ्रेस में दिखाए। सोफिया ने कहा कि नन बनने के बाद इन इम्प्लांट्स को निकलवा लिया है।
सोफिया ने कहा कि वह अपने प्रशंसकों से माफी चाहती हैं जिन्होंने उन्हें उनके मेकअप और इम्प्लांट्स के साथ सुंदर माना। तीन हफ्ते पहले,  उन्होंने इन सिलीकॉन इम्प्लांट्स को निकलवा लिया है। 2014 में ही सोफिया ने कई सर्जरी करवाईं थीं जिनके जरिए उनके ब्रेस्ट में बढ़त, नाक की सर्जरी और होंठो की सर्जरी शामिल हैं।
 
सोफिया हयात ने इस दौरान अपने नन बनने के फैसले पर भी रोशनी डाली। पिछले इंटरव्यू के दौरान सोफिया हयात कह चुकी हैं कि वे कभी सेक्स नहीं करेंगी, न ही शादी करेंगी और न कभी बच्चे पैदा करेंगी।
अगला लेख