सनी लियोनी के साथ एयरपोर्ट पर घूमते नजर आए विराट कोहली, जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

Webdunia
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सनी एक शख्स के साथ एयरपोर्ट से निकलती नजर आ रही हैं। यह शख्स दिखने में काफी हद तक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह है। तमाम लोग इस शख्स को विराट कोहली बता कर वीडियो शेयर कर रहे हैं। लेकिन जब आपको इस वीडियो की सच्चई पता चलेगी तो हंसी आ जाएगी।


इस वीडियो में सनी एयरपोर्ट के अंदर जाती दिखाई दे रही हैं और उनके साथ जो शख्स है वह बिल्कुल विराट कोहली की तरह नजर आ रहा है। लेकिन वीडियो की सच्चाई यह है कि वह शख्स जिसे विराट समझ कर वीडियो को शेयर कर रहे हैं असल में वह विराट नहीं है। 
 
वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी शेयर किया है। विरल ने कैप्शन में लिखा, एक सेकंड के लिए मुझे भी लगा कि विराट यहां क्या कर रहे हैं उन्हें तो मैदान पर होना चाहिए। वीडियो को अब तक 80,000 से ज्यादा बार लाइक और शेयर किया जा चुका है।
31 मार्च को हैदराबाद और बैंगलुरू के बीच शाम को मैच खेला गया था। मैच से कुछ ही देर पहले ही विराट का इस तरह से दिखना फैंस के लिए एक सस्पेंस बन गया। बताया जा रहा है कि विराट कोहली की तरह दिखने वाला यह शख्स सनी लियोनी का मैनेजर है जिसका नाम सनी रजनी है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख