संजय दत्त का बेटा राम और अजय देवगन का बेटा बना रावण

Webdunia
मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 (12:47 IST)
संजय दत्त और अजय देवगन ने कई फिल्में साथ की हैं जिनमें 'सन ऑफ सरदार' और 'ऑल द बेस्ट' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। दोनों बेहतरीन दोस्त भी हैं और एक-दूसरे के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उनकी दोस्ती दूसरी पीढ़ी में भी जारी है। 
 
अजय देवगन का बेटा युग और संजय दत्त का बेटा शाहरान एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और दोनों बेहतरीन दोस्त हैं। वे एक-दूसरे का खयाल रखते हैं और दोस्ती की परंपरा जारी रखे हुए हैं। 
 
हाल ही में युग और शाहरान ने स्कूल में एक नाटक में हिस्सा लिया। चूंकि दोनों फिल्म अभिनेताओं के बेटे हैं इसलिए टीचर्स ने नाटक के दो महत्वपूर्ण पात्र दोनों बच्चों को निभाने के लिए सौंपे। 
 
अजय का बेटा युग ने नाटक में रावण का रोल अदा किया तो शाहरान को श्रीराम का रोल निभाने को मिला। बताया जा रहा है कि दोनों ने बेहतरीन अभिनय कर दिखा दिया कि वे भी भविष्य में बतौर कलाकार फिल्मों में आ सकते हैं। 
 
संजय दत्त और अजय देवगन भी फिल्मों में व्यस्त हैं। अजय देवगन की इस वर्ष कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। संजय दत्त भी लगातार शूटिंग कर रहे हैं। वे फिल्म पानीपत में अफगान किंग के रोल में हैं। इसके अलावा संजय दत्त टोरबाज, शमशेरा, सड़क 3 और कलंक जैसी फिल्में भी कर रहे हैं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख