टाइगर सलमान खान शरमाए कैटरीना कैफ से

Webdunia
सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी फिल्म 'टाइगर ज़िन्दा है' की शूटिंग के लिए अभी मोरोक्को में हैं। यह फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। जिसके लिए कैटरीना और सलमान दोनों ही बहुत उत्सुक हैं। 
 
इसी के चलते कैटरीना फिल्म के अपडेट्स सोशल मीडिया के माध्यम से देती रहती हैं। हाल ही कैटरीना ने सलमान खान और उनकी फोटो अपलोड की है जो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है। फोटो में दोनों की बातों के बीच कैटरीना सलमान का फोटो लेना चाहती हैं पर सलमान शरमा रहे हैं। इस फोटो पर कैटरीना ने लिखा नो कैप्शन नीडेड सलमान खान.. टाइगर ज़िन्दा है..   
 
सलमान और कैटरीना फिल्म 'एक था टाइगर' के 5 साल बाद फिर 'टाइगर ज़िन्दा है' में साथ काम कर रहे हैं। दर्शकों और फैंस को उनकी जोडी देखने का इंतज़ार है। अली अब्बास ज़फर की यह फिल्म दिसम्बर को रिलीज होगी।  
अगला लेख