ट्रोलर्स ने लीजा रे को कहा 'उम्र हो चुकी है', मिला करारा जवाब

Webdunia
कैंसर जैसी गंभीर बिमारी को मात दे चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा रे की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है। लीजा आज भी गजब की खुबसुरत दिखती हैं। हाल ही में लीजा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की। फैंस उनकी इस तस्वीर को देख तारीफ करते नहीं थक रहे थें इसी बीच एक लड़के ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की।
 
लड़के ने कमेंट में लिखा 'Too Old' (उम्र हो चुकी है)। इस कमेंट का करारा जवाब देते हुए लीजा ने लिखा तुमने सही कहा। मेरी उम्र हो चुकी है। वक्त से भी ज्यादा पुरानी, माय बॉय। शायद आपका दिमाग कभी ना ग्रो ना करे लेकिन आपका शरीर बढ़ेगा और यह किसी आशीर्वाद से कम नहीं।
 
उन्होंने लिखा एक कैंसर से मुश्किल जंग लड़ने के बाद मैं 46 की उम्र में बेहद शानदार जीवन जी रही हूं। मेरी आत्मा और शरीर में सुरक्षित रूप से सुरक्षित और खुश हैं। आशा है कि आप एक दिन अनुभव कर सकेंगे। 
 
हालांकि बाद में इस यूजर ने लीजा से माफी भी मांगी। लीजा के इस करारे जवाब के बाद बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के साथ-साथ फैन्स भी अपने रिएक्शन देने में पीछे नहीं रहे। सभी ने लिज़ा के इस पॉज़ीटिव कमेंट की सराहना की।
 
बीते दिनों ही लीजा रे दो जुड़वा बेटियों की मां बनी हैं। लीजा ने इस खबर को सोशल मीडिया पर कंफर्म किया था औऱ अपनी बेटियों की तस्वीरें शेयर की थी। लीजा ने इंटरव्यू में बेटियों के जन्म के बाद कहा था कि,  मैने अपनी लाइफ में बहुत कुछ देखा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख