बारिश का मजा हर व्यक्ति अपने मुताबिक लेता है। कोई गरमा-गरम पकोड़े खाता है तो कोई कॉफी का आनंद उठाता है। अरशद वारसी इस मामले में थोड़े अलग हैं और बारिश का मजा वे अपने तरीके से उठाते हैं।
जैसे ही बारिश होती है, अरशद का मन साइकिल चलाने के लिए मचल उठता है। वे अपनी साइकिल उठाते हैं और घूमने निकल जाते हैं।
अरशद के एक दोस्त के मुताबिक अरशद को बारिश में साइकिल पर घूमना बहुत अच्छा लगता है। वे अपने चेहरे को ढँक लेते हैं ताकि कोई उन्हें पहचान नहीं सकें और वे बेफिक्र होकर इसका मजा लेते हैं।