14 अगस्त को ‘कमीने’ और ‘लाइफ पार्टनर’ प्रदर्शित होने जा रही है। यह सप्ताह फिल्म व्यवसाय की दृष्टि से बेहतरीन है। जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने से निर्माता और प्रदर्शक यह मानकर बैठे हैं कि सिनेमाघर के बाहर हाउसफुल के बोर्ड नजर आएँगे, लेकिन स्वाइन फ्लू से उनके व्यवसाय पर असर हो सकता है।
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में तीन दिन सिनेमाघर बंद करने के आदेश दिए हैं। पुणे में भी सिनेमाघर बंद हैं। यानी शुक्रवार को नई फिल्मों का प्रदर्शन यहाँ पर नहीं हो पाएगा। एक दिन पहले पेड प्रीव्यू शो भी आयोजित किए जाने वाले थे, जिन्हें अब रद्द कर दिया गया है। सिनेमाघर खुलने के बाद भी संभव है कि दर्शक इससे दूरी बनाकर रखे। मुंबई बॉलीवुड की फिल्मों का व्यवसाय की दृष्टि से सबसे बड़ा सेंटर है।
‘कमीने’ और ‘लाइफ पार्टनर’ को सबसे नुकसान सहना होगा क्योंकि फिल्म के प्रदर्शित होते ही अगले दिन ही बाजार में नई फिल्मों की सीडी/डीवीडी आ जाती हैं। मुमकिन है कि लोग बजाय सिनेमघार जाने के घर पर ही इन फिल्मों को देख लें। इन दोनों फिल्मों का प्रदर्शन टाला भी नहीं जा सकता क्योंकि सभी जगह प्रिंट पहुँचा दिए गए हैं।
देश के अन्य स्थानों पर भी सिनेमा के व्यवसाय पर असर हुआ है क्योंकि स्वाइन फ्लू की दहशत के कारण लोग सिनेमाघरों में जाना टाल रहे हैं और इससे करोड़ों का नुकसान संभावित है।
फिल्म की शूटिंग पर भी इसका असर हुआ है। करण जौहर ने पुणे में होने वाली ‘कुर्बान’ फिल्म की शूटिंग स्थगित कर दी है। मुंबई में भी फिल्मों की शूटिंग प्रभावित हो रही है।