मैं अपने रेट क्यों घटाऊं : अभिषेक बच्चन

PR


कुछ फिल्म स्टार्स का दिमाग इतना तेज चलता है कि किसकी फिल्म करने के बदले में ज्यादा पैसा लेना है और किससे कम पैसा लेना है इसका वे तुरंत निर्णय ले लेते हैं। खान त्रिमूर्ति इसीलिए तो अन्य सितारों से आगे हैं।

पैसों के मामले में अक्षय कुमार समझौता नहीं करते इस वजह से वे लगातार पिछड़ते जा रहे हैं। हालांकि अक्षय के नाम पर कई हिट फिल्में दर्ज हैं और वे ‘एक भाव’ पर काम करने की जिद कर सकते हैं, लेकिन अभिषेक बच्चन अगर यह जिद करें तो सिवाय हंसी के कुछ नहीं आती। उनकी पिछली कुछ फिल्में इतनी बुरी पिटी हैं कि निर्माता अभी तक सदमे में हैं, लेकिन अभिषेक ने अपनी मार्केट प्राइस और बढ़ा दी है।

पिछले दिनों कुछ निर्माता उन्हें साइन करने पहुंचे, जिनमें प्रकाश झा जैसे दिग्गज भी थे। झा की फिल्म में सभी कम प्राइस में काम करना मंजूर कर लेते हैं, लेकिन अभिषेक ने अपनी प्राइस और बढ़ा कर बता दी। ऐसे में उन निर्माताओं ने उन्हें राम-राम करने में ही भलाई समझी। अभिषेक को लगता है कि वे प्राइस कम कर देंगे तो लोग उन्हें फ्लॉप हीरो मानेंगे इसलिए वे प्राइस घटाने के लिए तैयार नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें