रामगोपाल वर्मा : हम क्यों मनाते हैं वेलेंटाइन डे?

PR


रामगोपाल वर्मा ‍वैलेंटाइन डे से नाराज नजर आते हैं? उन्होंने ट्वीट किया है कि हम भारतीय अमेरिकन त्योहारों (क्रिसमस, न्यू ईयर, वैलेंटाइन डे) को जोर-शोर से मनाने लगे हैं लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई अमेरिकी पोंगल या गणेशोत्सव मना रहा है। आखिर हम वैलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं?

हमें इंडियन रोमांस की बजाय वेस्टर्न रोमांस पर यकीन है। उन्होंने लिखा है कि मुझे याद आता है कि मनमधा नामक हमाले भी लव गॉड हैं, तो फिर हम वैलेंटाइन डे की बजाय मनमधा डे क्यों नहीं मनाते हैं?

वेबदुनिया पर पढ़ें