प्रसिद्ध फिल्म संगीतकार रवि शंकर शर्मा जो रवि के नाम से मशहूर थे का मुंबई में 7 मार्च को निधन हो गया। 86 वर्षीय रवि पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे।
रवि ने कई हिट फिल्मों में संगीत दिया। खासतौर पर बीआर फिल्म्स की अनेक फिल्मों में उन्होंने यादगार संगीत दिया। चौहदवीं का चांद हो, आज मेरे यार की शादी है, नीले गगन के तले, बाबुल की दुआएं लेती जा, ओ मेरी जोहरा जबीं, तुझे सूरज कहूं या चंदा, छू लेने दो नाजुक होंठों को जैसे अनेक हिट गीत उन्होंने दिए जो आज भी संगीत प्रेमी चाव से सुनते हैं।