सलमान खान की चर्चित फिल्म ‘दबंग 2’ की शूटिंग 9 मार्च से शुरू हो गई है और इसके लिए मुंबई स्थित कमालिस्तान स्टुडियो को पूरा बुक कर लिया गया है। आगामी पन्द्रह दिनों तक यहां किसी भी फिल्म या टीवी शो की शूटिंग नहीं हो सकेगी।
दबंग 2 के लिए कानपुर शहर का सेट यहां पर लगाया गया है और ज्यादातर स्टुडियो खाली पड़ा रहेगा। सलमान नहीं चाहते कि उनके सेट के बारे में किसी को मालूम हो, इसलिए पूरा स्टुडियो बुक कर लिया गया है और कमालिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
इस सेट की दिन-रात 80 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड सुरक्षा करेंगे और किसी अपरिचित या बाहरी आदमी को दबंग 2 के सेट के नजदीक फटकने नहीं दिया जाएगा।