सैफ अली खान ने घूंसा जड़ा, मामला दर्ज

WD



दक्षिण मुंबई के एक जापानी रेस्तरां में एक व्यक्ति के साथ बहस होने के बाद कथित तौर पर उस पर हमला करने के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। कोलाबा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनोद सावंत ने बताया कि इस 41 वर्षीय अभिनेता को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।

सावंत ने बताया कि पीड़ित इकबाल शर्मा ने बीती रात पुलिस के समक्ष दावा किया है कि उस पर सैफ और उनके दोस्तों ने हमला किया। हमले के दौरान सैफ ने उसे घूंसा मारा। पीड़ित व्यक्ति ने दावा किया कि कोलाबा के वसाबी रेस्तरां में वह अपने परिवार के लोगों के साथ रात्रिभोज कर रहा था, जबकि सैफ और उनके दोस्त सामने वाली मेज पर बैठे हुए थे।

शर्मा ने बताया कि सैफ और उनके दोस्तों द्वारा उंची आवाज में बात किए जाने पर उन्होंने ऐतराज जताया। जब उन्होंने इन लोगों से यह बात कही, तब अभिनेता और उनके दोस्त क्रोधित हो गए और एक तीखी बहस के बाद उस पर हमला कर दिया।

अभिनेता और उनके दोस्तों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सैफ की नई फिल्म ‘एजेंट विनोद’ 23 मार्च को रिलीज होने वाली है। इसमें करीना कपूर भी उनके साथ नजर आएंगी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें