‘ब्लू’ में हॉट लारा दत्ता

IFM

फिल्म ‘ब्लू’ से जुड़े लोगों का कहना है कि लारा दत्ता को देख दर्शक चौंक जाएँगे। वे इतनी हॉट और सेक्सी पहले किसी फिल्म में नजर नहीं आईं। उनका ग्लैमरस रूप पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगा और वे फिल्म का खास आकर्षण साबित होंगी। फिल्म के नायक अक्षय कुमार और संजय दत्त ने भी लारा की तारीफ की है।

करोड़ों रुपए की लागत से बनी इस फिल्म में लारा ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो पानी के नजदीक पली-बढ़ी है। पानी में पूरे कपड़े पहनकर तो जाया नहीं जा सकता। इसलिए लारा ज्यादातर स्विम सूट में नजर आएँगी और दर्शकों को उन्हें निहारने का मौका मिल जाएगा। लारा ने विशेष तौर पर अपने फिगर पर मेहनत की ताकि वे आकर्षक नजर आएँ।

गौरतलब है कि लारा को पानी से बहुत डर लगता था। जब उन्हें यह फिल्म ऑफर हुई तो उन्होंने ठुकराने में ज्यादा देर नहीं लगाई क्योंकि इस फिल्म की कहानी पानी के इर्दगिर्द घूमती है।

जब यह बात अक्षय कुमार को पता चली तो उन्होंने लारा को यह फिल्म करने के लिए कहा। लारा ने मिस यूनिवर्स बनने के बाद बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत ‘अंदाज’ फिल्म से की थी और उनके पहले नायक अक्षय कुमार ही थे।

अक्षय का कहना लारा टाल नहीं सकीं और ‘ब्लू’ में हीरोइन के रूप में उनकी एंट्री हो गई। शूटिंग होने के पहले उन्होंने स्पेशल ट्रेनिंग ली ताकि पानी के अंदर उन्हें किसी किस्म की परेशानी नहीं हो।

अक्षय अपनी हीरोइन का विशेष खयाल रखते हैं। लारा को किसी किस्म की तकलीफ न हो, शूटिंग के दौरान अक्की ने इस बात का ध्यान रखा। लारा का कहना है कि उन्होंने ‘ब्लू’ के लिए जितनी मेहनत की है, शायद ही पहले कभी हो।

‘ब्लू’ फिल्म को चर्चित करने के लिए कैटरीना कैफ को भी इस फिल्म से जोड़ा गया। कैटरीना पर एक गाना फिल्माया गया है और उन्हें फिल्म से जोड़ने में अक्षय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

खबर है कि कैटरीना को महत्व दिए जाने से लारा नाराज हैं। अक्षय से भी उनकी नाराजगी है। सुनते हैं कि निर्माता कैटरीना वाले गाने की जोर-शोर से पब्लिसिटी करना चाहते हैं। लारा का पारा और चढ़ जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें