नकुल कौशिक (आयुष्मान खुराना) की उम्र होगी 25-26 बरस। वह अपने छोटे भाई पिता (गजराज राव) और मां (नीना गुप्ता) के साथ रहता है। एक दिन उसके पिता बताते हैं कि मेहमान आने वाला है। इसके पहले कि नकुल कुछ समझता उसे बताया जाता है कि नन्हा मेहमान आने वाला है। यानी कि नकुल की मां गर्भवती हैं।
कहने को तो यह खुशखबरी है, लेकिन घर में भूचाल आ जाता है। नकुल बेहद शर्म महसूस करता है। उसके दोस्त-यार मजाक बनाते हैं। उसके पिता का मोहल्ले वाले मजाक उड़ाते हैं। मां तो शर्म के मारे किसी को मुंह ही नहीं दिखा पाती। नकुल की दादी (सुरेखा सीकरी) खरीखोटी सुनाती है।
नकुल को दोहरी मार पड़ती है। उसकी गर्लफ्रेंड स्वीटी शर्मा (सान्या मल्होत्रा) जब यह बात अपनी मां (शीबा चड्ढा) को बताती है तो वह नकुल और उसके परिवार को घटिया मानते हुए अपनी बेटी को कहती है कि वह कभी भी उसकी शादी नकुल से नहीं करवाएगी।
नकुल किस तरह से इस परिस्थिति का सामना करता है? कैसी हास्यास्पद परिस्थितियां निर्मित होती हैं? ये दिखाया गया है 'बधाई हो' में।