जसवंतसिंह ने किया बजट का समर्थन

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2010 (16:07 IST)
भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नेता जसवंतसिंह ने वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा आज संसद में पेश आम बजट का समर्थन करके कांग्रेस से बढ़ती नजदीकी का संकेत दे दिया।

सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि विपक्ष डीजल और पेट्रोल के दामों में की गई मामूली बढ़ोतरी को लेकर इतना हायतौबा क्या मचा रहा है।

राजग के शासनकाल में विदेश मंत्री रहे जसवंतसिंह ने कहा कि डीजल के दाम में मात्र एक रुपए की वृद्धि की गई है और ऐसे में इस वृद्धि को लेकर विपक्ष के शोरशराबे का उन्हें कोई मतलब नहीं समझ आता।

पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना पर विवादास्पद पुस्तक के कारण भाजपा से निष्कासित किये गये श्री सिंह ने कहा कि आज गाड़ियों के दाम जिस तेजी से बढ़ रहे हैं उस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है वैसे में अगर डीजल के दाम में एक रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का उपभोक्ताओं पर क्या असर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि आज देश छह प्रतिशत हाइड्रोकार्बन आयात करता है। ऐसे में देश में डीजल-पेट्रोल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार से प्रभावित होगा ही। उन्होंने कहा कि राजग के शासनकाल में भी बाजार की ताकतों को दाम तय करने की अनुमति दी गई थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें