रुपए का प्रतीक चिह्न पेश करेगी सरकार

वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने आज लोकसभा में 2010-11 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार अगले वित्त वर्ष में भारतीय रुपए के लिए एक प्रतीक को औपचारिक रूप देना चाहती है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भारतीय रुपया भी अमेरिकी डॉलर, ब्रिटिश पौंड स्टर्लिंग और यूरो एवं जापानी येन जैसे चुनिंदा मुद्रा क्लब में शामिल हो जाएगा। इन देशों की मुद्राओं की अपनी स्पष्ट और विशिष्ट पहचान है।

उन्होंने कहा कि रुपए का प्रतीक भारतीय लोकाचारों और संस्कृति को प्रतिबिंबित करने वाला होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें