हाल ही में CTET के रिजल्ट जारी किए गए हैं और टीचिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने के लिए CTET का एग्जाम एक बेहतरीन विकल्प है। भारत में CTET का एग्जाम टीचिंग सेक्टर में बहुत प्रचलित और ज़रूरी भी है। अन्य टीचिंग एग्जाम की तुलना में CTET एग्जाम ज्यादा मुश्किल होता है लेकिन अगर आपने यह एग्जाम क्वालीफाई कर लिया है तो आप कई करियर स्कोप को फॉलो कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस एग्जाम से जुड़ी सारी ज़रूरी बातों के बारे में...
क्या है CTET Exam?
CTET या Central Teacher Eligibility Test टीचिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने के लिए एक बेहतरीन एग्जाम है। यह एग्जाम CBSE द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है और इस एग्जाम के सर्टिफिकेट की मदद से आप टीचिंग में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद आपको एलीमेंट्री स्कूल यानी 1-5 क्लास और सेकेंडरी स्कूल यानी 6-8 के लिए हायर किया जाएगा। इस एग्जाम के बाद आप सरकारी स्कूल जैसे केंद्रीय विद्यालय और आर्मी स्कूल जैसे विद्यालय में पढ़ा सकते हैं। साथ ही कई प्राइवेट स्कूल में CTET सर्टिफिकेट की मदद से टीचर नियुक्त करते हैं।
CTET एग्जाम के बाद करियर स्कोप क्या है?
CTET एग्जाम के बाद आप टीचिंग सेक्टर में कई तरह की जॉब में अप्लाई कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कुछ प्रमुख करियर स्कोप के बारे में...
CTET देने के बाद आप केंद्रीय सरकारी स्कूल में टीचिंग कर सकते हैं। इन स्कूल में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, शिक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (ERDO) और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
साथ ही आप एलिमेंट्री और सेकेंडरी स्कूल में हेडमास्टर भी बन सकते हैं।
साथ ही आप प्राइमरी स्कूल में सीनियर टीचर और असिस्टेंट टीचर के रूप में भी जॉब कर सकते हैं।
आपको हायर ग्रेड स्कूल में प्रिंसिपल बनने का मौका भी मिल सकता है।
CTET में कितनी सैलरी मिलती है?
अगर आप सेकेंडरी स्कूल के टीचर के लिए नियुक्त हुए तो आपका सालभर का average compensation scale 2.30 लाख रुपए तक हो सकता है।
अगर आप एलिमेंट्री टीचर के लिए नियुक्त हुए हैं तो आपका सालभर का average compensation scale 1.50 लाख रुपए तक का हो सकता है।
इसके साथ ही CTET एग्जाम देने के बाद भी आपके पास कई जॉब opportunity हैं। आप प्राइवेट स्कूल में भी टीचिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही आप कोचिंग सेंटर या ऑनलाइन क्लास के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।