व्हाइट हाउस ने कहा, अमेरिका में कोरोना से 2 लाख लोगों की मौत होने का अंदेशा

Webdunia
बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (15:02 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 2 लाख लोगों की मौत हो सकती है। व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया समन्वयक डेबोराह बीरक्स ने मंगलवार को कहा कि हमारे यहां कोरोना से मरने वालों की वास्तविक 1 से 2 लाख हो सकती है और हमें लगता है कि यह एक सीमा है।
ALSO READ: Corona Warriors : कोरोना से ‘योद्धा’ की तरह लड़ रही हमारी पुलिस, अब लोगों से की भावुक अपील
उन्होंने कहा कि हमें वास्तव में विश्वास तथा उम्मीद है कि हम प्रतिदिन और बेहतर कर सकते है। बीरक्स एक चार्ट पेश करते हुऐ कहा कि देश में इस महामारी से 1 लाख से 2,40,000 लोगों की मौत हो सकती है।
 
 
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) से 3,700 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,85,000 संक्रमित हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख