दिल्ली में कोरोना वायरस के 310 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 7,233 पहुंची

Webdunia
सोमवार, 11 मई 2020 (14:37 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 310 ताजा नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 7,233 तक पहुंच गई है।
ALSO READ: सिंगापुर से 234 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा एअर इंडिया का विमान
स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार 9 मई से 10 मई मध्यरात्रि तक किसी भी व्यक्ति की मौत कोविड-19 की वजह से नहीं हुई है। कोविड-19 की वजह से अब तक मरने वालों की संख्या 73 है। इस अवधि में 60 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
 
बुलेटिन के अनुसार 97 मरीज आईसीयू में हैं जबकि 22 वेंटिलेटर पर हैं, वहीं 5,031 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2,129 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख