कर्नाटक : 10वीं की परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र उतीर्ण घोषित

Webdunia
सोमवार, 9 अगस्त 2021 (23:42 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को बोर्ड ने उतीर्ण घोषित किया है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

मंत्री ने बताया कि एक लड़की को छोड़कर 8,71,443 छात्र दसवीं की परीक्षा में बैठे थे और सभी उतीर्ण घोषित किए गए हैं। परीक्षा में नहीं बैठने वाली लड़की पास नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि उतीर्ण प्रतिशत इस साल 99.99 फीसदी है, पिछले साल यह आंकड़ा 71.80 प्रतिशत था।

कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के साए में इस साल प्रदेश में दसवीं की परीक्षा का आयोजन किया गया था। प्रदेश में इस बार परंपरागत परीक्षा से हटकर दसवीं की परीक्षाएं 19 और 22 जुलाई को ओएमआर शीट पर आयोजित की गई थी। इससे पहले दसवीं की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर लिखना होता था।

नागेश ने बताया कि इन परीक्षाओं में 157 छात्रों ने 625 में से 625 अंक हासिल किए थे, जबकि 289 छात्रों ने 623, तथा दो छात्रों ने 622 अंक हासिल किए।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख