नई दिल्ली/ पेरिस। सबसे घातक कोरोना वायरस मंगलवार की रात 2 बजे तक दुनियाभर में 3 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों को मौत के आगोश में ले चुका था जबकि इससे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 56 लाख 48 हजार के पार पहुंच गया है। पूरी दुनिया में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 24 लाख से अधिक है। भारत में 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 4 हजार 349 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...
-दुनियाभर में 3,50,022 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 56,43,983 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 24,13,256 मरीज स्वस्थ
-भारत में 1,50,762 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 4,349 लोगों की मौत
-भारत में 64,272 मरीज स्वस्थ हुए
-मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,002 नए मामले सामने आए, 39 और लोगों की मौत हुई
-महानगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32,791 पर पहुंची, कुल मृतक संख्या 1,065 पर पहुंची
-मंगलवार को मुंबई में 410 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी, अब तक 8,814 मरीज स्वस्थ हुए
-866 नए संदिग्ध मरीजों को मंगलवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है
-मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार के पार, 244 नए मरीज मिले
-राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7103 पर पहुंची, कुल मृतक संख्या 307 हुई
-राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 7 और मरीजों की जान गई
-इंदौर में 79 नए कोरोना मरीज सामने आए, शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3182 हुआ
-2 नई मौतों के बाद इंदौर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 119 पर पहुंची
-मंगलवार को शहर में 53 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, अब तक 1537 मरीज स्वस्थ
-दिल्ली में कोविड-19 के 412 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा 14,465 हुआ
-राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण ने कुल 288 लोगों को मौत की नींद सुलाया
-दिल्ली में 6,954 रोगी ठीक हो चुके हैं और 7,223 मरीजों का अस्पतालों में उपचार जारी
-तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण से 9 और लोगों की मौत, 646 नए मामले सामने आए
-कोरोना वायरस संक्रमण से तमिलनाडु में अब तक 127 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 17,728
-प्रदेश में 611 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिली, अब तक कोरोना से 9342 लोग स्वस्थ हुए
-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का विस्फोट, एक दिन में 2091 नए मामले सामने आए
-महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना ने 97 लोगों की जान ली, कुल मृतक संख्या 1,792 तक पहुंची
-राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 54,758 हो गई है
-मुंबई के धारावी में कोविड-19 के 38 नए मामले के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,621 हुई
-मंगलवार को कोई नई मौत नहीं हुई लेकिन धारावी में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है