दक्षिण कोरिया में पहली बार एक दिन में कोरोना के 8,000 से ज्यादा मामले (Live Updates)

Webdunia
मंगलवार, 25 जनवरी 2022 (15:28 IST)
नई दिल्ली। महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली आदि राज्यों में कोरोना मामलों में तेजी से कमी आई है। मुंबई, इंदौर जैसे शहरों में भी कोरोना केसेस में उल्लेखनीय गिरावट दिखाई दे रही है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी... 
 

03:26 PM, 25th Jan
-दक्षिण कोरिया में मंगलवार को पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के 8,000 से अधिक नए मामले सामने आए।
-कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी ने संक्रमण के नए मामलों की संख्या 8,571 बताई है। इससे पहले लगातार तीन दिन तक संक्रमण के मामले 7,000 से अधिक थे। यहां कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप डेल्टा से दोगुने से अधिक तेजी से संक्रमण फैला रहा है।
-विशेषज्ञों के मुताबिक इस सप्ताह देश में संक्रमण के मामले 10,000 से अधिक हो सकते हैं और इस सप्ताहांत से शुरू होकर अगले बुधवार तक चलने वाली चंद्र नव वर्ष की छुट्टियों के बाद संक्रमितों की दैनिक संख्या 20,000 तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है।

11:41 AM, 25th Jan
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले, हम नहीं चाहते कि लोगों की आजीविका प्रभावित हो, कोविड प्रतिबंधों में जल्द से जल्द ढील दी जाएगी।
-भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर कोरोना वायरस से संक्रमित। संपर्क में आए सभी लोगों से की मामले की जांच कराने की अपील। 

10:12 AM, 25th Jan
-प्रो कबड्डी लीग की दो टीमों के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं जिससे कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा।
-पीकेएल आयोजकों ने सोमवार की रात जारी बयान में कहा कि संक्रमित खिलाड़ियों को अलग थलग कर दिया गया है। इसके साथ ही 25 से 30 जनवरी के बीच होने वाले मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

09:35 AM, 25th Jan
-देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.55 लाख नए मामले, 2.67 लाख रिकवर।
-महामारी से 614 लोगों की मौत।

08:43 AM, 25th Jan
-आज 9 राज्‍यों संग बैठक करेंगे स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंडाविया, कोरोना स्थिति पर होगी चर्चा
-जम्मू कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्‍तराखंड, दिल्‍ली, लद्दाख, उत्‍तर प्रदेश और चंडीगढ़ के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री होंगे बैठक में शामिल।

08:43 AM, 25th Jan
-कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 46,426 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,64,108 हो गई, जबकि 32 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,614 पर पहुंच गई।
-तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 30,215 कोरोना संक्रमित मिले, 40 लोगों की मौत। राज्य में सबसे ज्यादा 3,786 कोरोना मरीज कोयंबटूर में मिले।
-महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 28,286 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले सामने आए मामलों से 12,519 कम हैं। वहीं संक्रमण से 36 और मरीजों की मौत हो गई। 
-केरल में 26,514 नए मामले सामने आए, 13 लोगों की मौत।
-आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 14,502 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,95,136 हो गई है। 
-गुजरात में कोविड-19 के नए मामलों में कमी का क्रम जारी रहा और सोमवार को इसके 13,805 नए मामले सामने आए। संक्रमण से 25 और मरीजों की मौत हो गई।
-उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 11,159 नए मामले आए। महामारी से 17 लोगों की मौत।
-मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,585 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,04,744 हो गई।
-राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,480 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 23 मरीजों मौत हो गई। 
-हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6,007 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,14,826 हो गई। संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 10,194 पर पहुंच गई।
-पंजाब में सोमवार को कोविड-19 के 5,778 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,19,142 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 39 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 17,023 पर पहुंच गई।
-पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोविड​​-19 के 4,546 नए मामले सामने आये जबकि 37 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख