नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 24 घंटों में 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...
03:17 PM, 23rd Mar
-गुजरात के सूरत जिले में एक विशेष अभियान के तहत की गई कोविड-19 संबंधी जांच में एक दिन में कम से कम 34 ऑटोरिक्शा चालक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
-एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सूरत में हाल ही में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और सोमवार को यहां 429 नए मामले सामने आए।
-उन्होंने बताया कि ऑटोरिक्शा चालक, सब्जी बेचने वालों आदि की जांच की जा रही है। संक्रमित पाए जाने पर उन्हें हेल्थ कार्ड दिए जाते हैं।
11:58 AM, 23rd Mar
-महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,343 नए मामले सामने आए और 40 मरीजों की मौत हो गई।
-क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1406 नए मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत।
11:58 AM, 23rd Mar
-अरुणाचल प्रदेश में पिछले चार दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
-राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. एल जाम्पा ने मंगलवार को बताया कि राज्य में अब तक संक्रमण के 16,842 मामले सामने आ चुके हैं। अभी 2 लोगों का राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
11:12 AM, 23rd Mar
-मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत इंदौर के रीगल तिराहे पर सायरन बजाकर लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया गया। करीब 40 सेकंड तक सायरन बजाया गया।
-सांसद शंकर लालवानी का दिल्ली से संदेश, 'मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क' अभियान में भाग लें और मास्क जरूर पहनें।
10:55 AM, 23rd Mar
-ब्रिटेन में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन को हुआ एक साल।
-प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 से मुकाबले के लिए जनता द्वारा प्रदर्शित साहस की सराहना की और चेतावनी के साथ सकारात्मक रवैया अपनाते हुए प्रतिबंध हटाने का संकेत दिया।
-ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 43,01,000 लोग संक्रमित हुए हैं और 1,26,411 लोगों की मौत हो चुकी है।
-प्रधानमंत्री जॉनसन (56) भी कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे और कुछ समय उन्हें अस्पताल में रहना पड़ा था।
10:51 AM, 23rd Mar
-भारत में गत एक दिन में कोविड-19 के 40,715 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,16,86,796 हुई। वहीं, 199 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,60,166 हुई।
-देश में इस समय 3,45,377 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,11,81,253 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
10:49 AM, 23rd Mar
-महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 2,173 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,90,616 हो गई है। वहीं,वायरस से 10 और लोगों की मौत के बाद जिले में अबतक महामारी में जान गवांने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6,392 हो गई।
-मिजोरम में कम से कम तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमण के अबतक आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,451 हो गई है।
10:47 AM, 23rd Mar
-जर्मनी में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अप्रैल मध्य तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
-इसके साथ ही कई नए प्रतिबंध लगाए गए हैं तथा ईस्टर पर सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है।
-चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि पूर्व में 28 मार्च तक लगाए गए प्रतिबंध 18 अप्रैल तक जारी रहेंगे।
-कोरोना वायरस के ब्रिटेन में पाए गए प्रकार के फैलने के बाद जर्मनी में संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं और प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या अमेरिका से भी ज्यादा हो गई है।