महंत नृत्य गोपाल दास कोविड 19 से संक्रमित, पीएम मोदी के साथ थे राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में

Webdunia
गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (13:43 IST)
लखनऊ। राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास (80 वर्ष) कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। वे 5 अगस्त को पीएम मोदी के साथ थे राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
 
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी मथुरा से बात कर दास के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली।
 
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन से वार्ता कर महंत नृत्य गोपालदास का मेदांता अस्पताल में उपचार कराने का अनुरोध किया है।
 
अधिकारी ने यहां बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी मथुरा को निर्देशित किया कि दासके बेहतर उपचार के लिए हर सम्भव प्रबन्ध किए जाएं।
 
अयोध्या में अभी हाल ही में राम जन्म मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया था।
 
-ओडिशा में कोविड-19 के 1,981 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 52,653 हुए। वहीं 9 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 314 हो गई। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख