एक्शन में मोदी सरकार, कार्यस्थलों पर फ्री में लगेगा वैक्सीन का बूस्टर डोज

Webdunia
शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 (14:31 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने अपने सभी विभागों को कार्यस्थलों पर कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है, ताकि सभी पात्र कर्मियों और उनके परिजन को टीके की ऐहतियाती खुराक नि:शुल्क दी जा सके।
 
कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर सभी विभागों से अपने उन कर्मियों एवं उनके परिजन की गणना करने को कहा है, जिन्हें कोविड-19 रोधी कोविशील्ड या कोवैक्सीन टीके की ऐहतियाती खुराक दी जानी है, ताकि संसाधनों का इष्टतम उपयोग सुनिश्चित हो सके।
 
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत सरकार ने हाल में ‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव’ नाम से एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत उन सभी वयस्कों को ऐहतियाती खुराक नि:शुल्क दी जाएगी, जिन्हें दूसरा टीका 6 महीने पहले लगा था।
 
केंद्र सरकार के सभी विभागों और मंत्रालयों को जारी आदेश में कहा गया है कि यह पहल 15 जुलाई से 30 सितंबर, 20122 तक 75 दिन सरकारी कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों में लागू होगी।
 
20 जुलाई को जारी इस आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाह के अनुसार, यह फैसला किया है कि कार्यस्थलों पर कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव शिविर तत्काल आयोजित किए जाएं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख