Corona India Update: कोरोना के नए मामले व उपचाराधीन मरीज बढ़े, 220 करोड़ से अधिक खुराकें दीं

Webdunia
गुरुवार, 2 मार्च 2023 (13:04 IST)
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 268 नए मामले आए हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,439 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को सुबह 8 बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 5,30,772 है। अब तक करीब 220.63 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
 
मंत्रालय ने बताया कि अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,86,879 हो गई है जबकि कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,53,668 हो गई है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
 
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से भारत में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक करीब 220.63 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख