केरल में Corona मरीजों के लिए रोबोट किया तैनात

Webdunia
शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (19:16 IST)
कोच्चि। केरल के एर्नाकुलम में एक सरकारी अस्पताल ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में संक्रमण के जोखिम को कम करने के उद्देश्य से कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के रोगियों को भोजन और दवाइयां देने के लिए एक रोबोट तैनात किया है।

मलयालम स्टार मोहनलाल के विश्व शांति फाउंडेशन ने एर्नाकुलम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 वार्ड को स्वचालित रोबोट दान किया। एर्नाकुलम के जिला जनसंपर्क विभाग ने कहा, 'कर्मी-बोट' नामक रोबोट का इस्तेमाल आज से मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 पृथक वार्ड में मरीजों की सहायता के लिए किया जा रहा है।

यह रोबोट एएसआईएमओवी रोबोटिक्स नामक कंपनी द्वारा विकसित किया गया है, जो केरल स्टार्ट-अप मिशन के मेकर विलेज के तहत काम करती है।विभाग ने कहा, रोगियों को भोजन, दवा देना, रोगियों द्वारा उपयोग किए गए सामान को इकट्ठा करना, उन्हें संक्रमण-मुक्त करना, डॉक्टर और रोगियों के बीच वीडियो कॉल करवाना आदि रोबोट की मुख्य जिम्मेदारियां हैं।

इस परियोजना का उद्देश्य कोविड-19 रोगियों और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच संपर्क को सीमित करने के साथ-साथ पीपीई किट की कमी को दूर करना है।(भाषा)
सांकेतिक फोटो

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख