पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस कोरोनावायरस से संक्रमित

Webdunia
शनिवार, 8 जनवरी 2022 (17:33 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दमकल विभाग के मंत्री सुजीत बोस एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद वे घर में ही पृथकवास में हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सुजीत बोस पिछले वर्ष मई में भी कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, कोविड-19 के लक्षण महसूस करने पर मंत्री सुजीत बोस ने शुक्रवार रात आरटी-पीसीआर जांच करवाई, जिसमें वह वायरस से संक्रमित पाए गए।

उनमें बीमारी के हल्के लक्षण हैं और वह घर में ही पृथकवास में हैं। अधिकारी के मुताबिक सुजीत बोस के परिवार के अन्य सदस्यों की जांच शनिवार को की जाएगी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख