दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ भारत की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी

Webdunia
सोमवार, 23 जुलाई 2018 (19:26 IST)
कोलकाता। दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच और चतुष्कोणीय सीरीज के लिए विश्वसनीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भारत ए की कप्तानी सौंपी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने सोमवार को अपनी बैठक कर दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आगामी चार दिवसीय मैच और दक्षिण अफ्रीका ए तथा आस्ट्रेलिया ए के साथ चतुष्कोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीमों का चयन किया।
 
 
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच तथा चतुष्कोणीय सीरीज में भारत ए टीम की कप्तानी श्रेयस को सौंपी गई है जबकि भारत बी का कप्तान मनीष पांडे को बनाया गया है। आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के लिए भारतीय ए टीम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
 
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आर समर्थ, मयंक अग्रवाल, एआर ईश्वरन, हनुमा विहारी, अंकित बावने, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (पहला चार दिवसीय मैच)/ शाहबाज नदीम (दूसरा चार दिवसीय मैच), युजवेंद्र चहल, जयंत यादव, आर गुरबानी, नवदीप सैनी, अंकित राजपूत, मोहम्मद सिराज।
 
दक्षिण अफ्रीका ए और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चतुष्कोणीय सीरीज के लिए भारत ए और बी टीमें : भारत ए : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आर समर्थ, सूर्यकुमार यादव, हनुमा विहारी, नीतीश राणा, सिद्धेश लाड, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मयंक मारकंडे, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, शिवम मावी, खलील अहमद।
 
भारत 'बी' : मनीष पांडेय (कप्तान), मयंक अग्रवाल, एआर ईश्वरन, शुभमन गिल, दीपक हुडा, रिकी भुई, विजय शंकर, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, जयंत यादव, डी ए जडेजा, सिद्दार्थ कौल, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख