दुष्कर्म पीड़िता पत्रकार की धमकी, कर लूंगी इस्लाम कबूल

अरविन्द शुक्ला
लखनऊ। बाराबंकी में एक महिला पत्रकार के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में उसे अब तक न्याय न मिलने और आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी न हो पाने से क्षुब्ध पीड़िता ने शुक्रवार को जिलाधिकारी बाराबंकी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन देकर अपना हिन्दू धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म कबूल करने की धमकी दी और मामले में कार्रवाई की मांग की है।


महिला पत्रकार के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना 12 अप्रैल की है। दुष्कर्म की घटना के बाद गांववालों के तंज कसने से दुखी होकर पीड़िता ने अपना गांव छोड़ दिया है। पीड़िता का कहना है कि यदि जरूरत पड़ी तो वह आत्मदाह अथवा इच्छामृत्यु की मांग भी करेगी।

जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि यह घटना फिल्मी स्टाइल की तरह अंजाम दी गई, इसलिए पुलिस इसे झुठलाने के लिए सभी कदम उठा रही है, क्योंकि मेरे पति को पुलिस ने अभियुक्तों से मिलकर फर्जी मामले में फंसाकर जेल भेजा था, इसीलिए विपक्षियों और पुलिस को लगता है यह मामला पेशबंदी का है। यही कारण है कि पुलिस गंभीरतापूर्वक मामले को न लेते हुए उसे अपने अग्रिम कदम को उठाने के लिए मजबूर कर रही है।

पीड़िता का कहना है कि पुलिस विपक्षियों से मिलकर धन उगाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है, साथ ही इस मामले में मुकदमे को झुठलाने के लिए उसने सारे हथकंडे अपना लिए हैं। इससे विपक्षियों को बल मिल रहा है और इसी कारण उसे न्याय मिलने की उम्मीदें कम ही दिखाई दे रही हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख