Exit Poll के बाद तेज हुई राजनीतिक सर‍गर्मियां, आप ने EVM की सुरक्षा के लिए बुलाई बैठक, शाह का भी मंथन

Webdunia
शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (21:20 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में वोटिंग के बाद एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) एक बार फिर भारी बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बना सकती है। एक्जिट पोल के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

आम आदमी पार्टी ने ईवीएम की सुरक्षा के लिए बैठक बुलाई है। खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर यह बैठक आयोजित हो रही है। खबरों के अनुसार, इसमें मनीष सिसोदिया, प्रशांत किशोर, गोपाल राय जैसे नेता मौजूद हैं।

दिल्ली में एक्जिट पोल के बाद आगे की रणनीति के लिए भाजपा नेताओं और प्रभारियों के साथ अमित शाह बैठक कर रहे हैं।

पंत मार्ग पर चल रही बैठक में दिल्ली के 7 सांसद और दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल, चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, सह प्रभारी हरदीप सिंह, नित्यानंद राय और लोकसभा चुनाव प्रभारियों के साथ मंथन चल रहा है। हालांकि यह तो 11 फरवरी को ही स्पष्ट हो सकेगा कि दिल्ली के सिंहासन पर कौन बैठेगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख