Making Water Diya at Home : दीवाली, जिसे दीपों का त्योहार भी कहा जाता है, पूरे भारत में प्रकाश, खुशियों और समृद्धि का प्रतीक है। इस त्योहार पर दीप जलाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। आजकल, आप घर पर आसानी से पानी के दीये बनाकर पर्यावरण के अनुकूल और सुंदर सजावट कर सकते हैं। पानी के दीये एक पर्यावरण के अनुकूल विकल्प होते हैं क्योंकि आप इन्हें बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं और इनमें प्लास्टिक या अन्य हानिकारक पदार्थों का उपयोग नहीं होता। मिट्टी के दीये प्राकृतिक होते हैं और जलने के बाद आसानी से नष्ट हो जाते हैं, जिससे पर्यावरण पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता।ये दीए दिखने में आकर्षक होते हैं और इन्हें बनाना भी काफी सरल होता है। आइए जानें कि आप दीवाली पर घर पर पानी के दीए कैसे बना सकते हैं -
सामग्री :
छोटे मिट्टी के दीये (आप बाजार से ले सकते हैं या खुद बना सकते हैं)
पानी
फूलों की पंखुड़ियां (गुलाब, गेंदे, कमल आदि)
टी-लाइट मोमबत्तियां या छोटे दिए
बड़ी कांच की या धातु की थाली (जिनमें पानी भर सके)
पानी के दिए बनाने का तरीका :
1. थाली में पानी भरें
एक चौड़ी थाली में साफ पानी भरें। पानी की मात्रा इतनी होनी चाहिए कि दिए आसानी से तैर सकें और जलते समय पानी के संपर्क में न आएं।
2. फूलों से सजावट :
थाली में पानी भरने के बाद, उस पर फूलों की पंखुड़ियां बिखेरें। गुलाब, गेंदे या कमल की पंखुड़ियां पानी के ऊपर बहुत सुंदर लगती हैं और दीए की रोशनी के साथ मिलकर एक खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करती हैं। आप चाहें तो कुछ छोटे फूल भी पूरे पानी में तैरा सकते हैं।
3. दिए या मोमबत्तियां तैराएं :
अब छोटे मिट्टी के दिए या टी-लाइट मोमबत्तियां लें और उन्हें पानी में तैरने दें। ध्यान रखें कि ये दिए हल्के हों ताकि वे पानी की सतह पर तैर सकें और जलाने पर डूबें नहीं। आप चाहें तो केवल दीयों का उपयोग कर सकते हैं या मोमबत्तियां भी रख सकते हैं।
4. दीयों को जलाएं :
सभी दीयों को पानी में तैराने के बाद, एक-एक कर उन्हें जलाएं। ध्यान रखें कि दिए जलाते समय पानी में ज्यादा हलचल न हो, ताकि दिए डूबे नहीं।
5. सजावट :
यदि आप चाहें, तो पानी के दीयों के चारों ओर रंगोली या दीपमालिका भी बना सकते हैं। इससे आपका दीया-थाली और भी सुंदर लगेगा। आप पानी में तैरने वाले दीयों को रंग-बिरंगे पत्थरों या मोतियों से भी सजा सकते हैं।