White Kurta Styling Ideas : फैशन और ट्रेंड्स समय के साथ हमेशा बदलते रहते हैं, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल होता है- कब और किस मौके पर कौन-सा ड्रेस पहनना, कौन-सा रंग पहनना। लेकिन इस समस्या का समाधान है शान्ति का प्रतीक कहें जानें वाले सफेद रंग के पास। वाइट कुर्ता सभी के पास होता है लेकिन बहुत ही कम लोग उसे अच्छे से कैरी कर पाते हैं। सफेद कुर्ता एक यूनिक कलर है। ये न केवल गर्मी में बल्कि सर्दियों में भी आकर्षित लगता है। लेकिन अपने कुर्ते को बार-बार उसी ढंग से पहनना काफी बोरिंग हो जाता है। इसलिए आप अपने इस बेसिक लुक को एक नया स्टेटमेंट लुक आसानी से दे सकती हैं। अगर आप भी वाइट कुर्ती की शौकीन हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आप अपनी वाइट कुर्ती को कितने तरीके से स्टाइल कर सकती हैं।
1. जींस और व्हाइट कुर्ती का कॉम्बिनेशन
अगर आप केजुअल्स में इसे पहन रही हैं तो जींस और व्हाइट कुर्ती को साथ में पहनें। वहीं, आप इसके साथ मल्टीकलर चुनरी को भी पेयर कर सकती हैं। अगर आप आउटिंग के दौरान इसे पहनना चाहती हैं तो हॉल्टर नेक स्लिट व्हाइट कुर्ती के साथ रिप्ड जींस को पहना जा सकता है।
2. प्रिंटेड प्लाजो के साथ करें कलर ब्लॉकिंग
आप व्हाइट कुर्ती के साथ मैचिंग प्लाजो पहन सकती हैं या फिर ब्लू, पिंक जैसे कलर के प्लाजो पहनकर कलर ब्लॉकिंग भी कर सकती हैं। ये फ्लेयर पैंट बहुत ट्रेंडी हैं और भारी वजन वाली महिलाओं को भी आत्मविश्वास के साथ अपने फैशन सेंस को दिखाने की आजादी देते हैं।
3. ड्रेस की तरह करें कैरी
आमतौर पर व्हाइट कुर्ती को हम जींस, पैंट या लेगिंग्सके साथ पहनते हैं। लेकिन अगर आप कुर्ती को एक मॉडन टच देकर पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉटम को स्किप भी कर सकती हैं और व्हाइट कुर्ती को ही बतौर ड्रेस पहनें। इसके साथ आप बेल्ट को पेयर करें और साथ में स्टॉल व स्नीकर्स से अपने लुक को कंप्लीट करें। इससे आपका लुक बहुत स्टाइलिश और सबसे डिफरेंट लगेगा।
4. दुपट्टे के साथ
एक वाइट चिकनकारी कुर्ती के साथ मैचिंग प्लाजो के साथ कलरफुल दुपट्टे को स्टाइल किया जा सकता है। इसके लिए आप इस लुक में सिल्क फैब्रिक से बने दुपट्टे को स्टाइल कर सकतें हैं,या फिर आप इसके लिए मल्टी-कलर दुपट्टे को भी ऑप्शन में रख सकतीं हैं।
5. फॉरएवर स्टाइलिश वाइट कुर्ता सेट
ऑफिस, कॉलेज, कैजुअल, पार्टी या किसी डे फंक्शन के लिए आप इस कुर्ता सेट को ट्राई कर सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट, A लाइन कुर्ता, V नैक पर वर्क किया हुआ है कुर्ता, इन दिनों ट्रेंड में हैं। अगर आपको कॉटन फैब्रिक से बने कुर्ता सेट पसंद हैं, तो उसमें भी वाइट कलर आपको बहुत ही क्लासी और मॉडर्न लुक देगा।
ALSO READ: ये लेटेस्ट बोट नेक ब्लाउज डिजाइंस, ऑफिस से लेकर पार्टी में आपके लुक में डाल देंगे जान