Winter Fashion Tips : ठंड के दिनों में मैक्सी ड्रेस में दिखेंगी स्‍टाइलिश, 5 तरह से कैरी करें ड्रेस

Webdunia
ठंड के दिनों में स्‍टाइल स्‍टेटमेंट पूरी तरह से बदल जाता है। ठंड के दिनों में अलग-अलग तरह से ड्रेस को कैरी किया जाता है। अक्सर कई लोग स्टाइलिश दिखने के लिए हर चीज का बारीकी से ध्यान रखते हैं। ठंड हो, गर्मी हो या अन्‍य मौसम वे कभी भी सुंदर दिखने में पीछे नहीं होते हैं। तो आइए जानते हैं ठंड के दिनों में मैक्सी ड्रेस को कैसे अलग- अलग तरह से कैरी कर सकती है। जो आपको ठंड से भी बचाएगा और स्टाइलिश लुक देगा -

- लॉन्ग कोट - मैक्सी ड्रेस पर डार्क कलर के लॉन्ग कोट पहनें। वह सुंदर लुक देगा। कोशिश करें कोट आपको पहनने में बहुत अधिक लूज नहीं हो। लूज बहुत ज्यादा अच्छे नहीं लगते हैं।

- बूट्स - आप चाहे तो मैक्सी ड्रेस के साथ बूट्स भी पहन सकती है। एंकल या घुटनों तक लॉन्ग बूट्स आपको ठंड से तो बचाएंगे साथ ही स्‍टाइलिश लुक भी देंगे।

- मैचिंग हेयर बैंड - इन दिनों कलरफुल हेयर बैंड काफी चल रहे हैं। एक तरह से कहा जाए तो फिर से नया पुराना ट्रेंड फिर से लौट आया है। क्योंकि 80 के दशक की महिलाएं इस तरह के हेयर बैंड लगाया करती थी।

-शॉर्ट कार्डिगन - जी हां, आप सिंपल कार्डिगन भी पहन सकती हैं। वो आपको पार्टी में अलग लुक देगा। साथ ही मैक्सी ड्रेस पर कार्डिगन पहनना बहुत कॉमन नहीं हैं लेकिन फैशन में रहना चाहती हैं तो अपने स्टाइल से फैशन स्टेटमेंट बदल सकती है।

- हाई नेक -  सुनकर लग रहा होगा कि ऐसे तो बच्‍चे पहनते हैं। लेकिन सच में मैक्सिन ड्रेस के साथ हाई नेक पहनेगी तो वह काफी अच्‍छा लगेगा। साथ ही काफी क्यूट भी लगेंगे।

तो इस तरह ठंड में पार्टी में आप मैक्सी ड्रेस आराम से पहन सकती है। और ठंड का मजा ले सकती हैं।

ALSO READ: winter Fashion Tips : ठंड में गिंगहम प्रिंट आपको देगा स्‍टाइलिश लुक
ALSO READ: winter Skin care tips : ठंड में बिना क्रीम के इन 5 तरह से पाएं ग्लोइंग और सॉफ्ट त्वचा

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख