विधि : पेठे को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। 1 बड़े चम्मच घी में मंदी आँच पर ढँककर सिझा लें। आटे में (थोड़ा पलोथन के लिए रखकर) सारा मसाला मिलाकर, 1 बड़ा चम्मच घी का मोयन देकर, पेठा मिलाकर सान लें। इसमें पानी नहीं पड़ता।
इसकी 8 लोइयाँ बना लें। पलोथन लगाकर थोड़ी मोटी-मोटी बेलकर गर्म घी में तल लें।