Vrat ka Khana : पोटॅटो बॉल्स विथ बनाना, जानिए कैसे बनाएं

Webdunia
Potato Bolls Recipe
सामग्री : 
 
2 बड़े आलू एवं 4 कच्चे केले उबले, छिले व मैश किए हुए, पनीर 100 ग्राम, 1/2 कप साबूदाना (आटा) बारीक पिसा, 1-1 टी स्पून अदरक, हरी मिर्च पिसी, काली मिर्च पावडर, सेंधा नमक तथा पुदीना पावडर, बारीक कटा हरा धनिया, तलने के लिए तेल।
 
विधि : 
 
पहले पनीर के 1-1 इंच के टुकड़े कर लें व हल्का-सा नमक व काली मिर्च बुरका कर रख दें। तेल तथा पनीर छोड़कर सभी सामग्री ठीक से मिला लें व गोले बना लें (जितने पनीर के टुकड़े हों)। 1 गोला लें व हथेली पर फैला लें। इस पर 1 टुकड़ा पनीर रखें व ठीक से बंद कर दें। 
 
अब तेल गर्म करें व सुनहरा होने तक हर गोले को तल लें। उतारकर बीच से काट लें व चारों तरफ हरी चटनी से सजाकर गर्मागर्म पोटॅटो बॉल्स विथ बनाना पेश करें।

ALSO READ: महाशिवरात्रि के व्यंजन : लाजवाब मोरधन के ढोकले

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख