एसर आईकोनिया टैब 110 एसर आइकोनिया टैब ए 100 का सीक्वल है। इसका डिस्प्ले 7 इंच का है, रिजोल्यूशन 1024 x 600 का है। हाल ही में कंपनी ने इसकी घोषणा की है। चार कोनों वाले इस टैबलेट में एनवीआईडीए टेगरा 3 प्रोसेसर इसमें लगा है। 1 जीबी रैम इसकी है और माइक्रो एसडी कार्ड्स के जरिये इसे 8 जीबी और बढ़ाया जा सकता है। इस टैबलेट में माइक्रो एचडीएमआई और माइक्रो यूएसबी पोर्ट्स भी लगे हैं। यह एंड्रायड 4.0 ब्राउजर पर चलता है।