चेन्नई, डिजिटल कैमरा निर्माता कंपनी कैनन इंडिया अगले कुछ महीनों के दौरान देश के चुनिंदा शहरों में छह आउटलेट्स खोलेगी।
कंपनी ने बताया कि फ्रंेचाइजी आधार पर यह आउटलेट्स दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलूर, और हैदराबाद में खोले जाने हैं। आउटलेट्स ‘प्रोजोन’ नाम से खुलेंगे, जिनमें कंपनी के 160 उत्पाद रखे जाएँगे।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक भारद्वाज ने प्रेट्र को बताया कि कंपनी ने टियर-2 शहरों में अपने डिजिटल सिंगल लेंस रिफलेक्टर (डीएसएलआर) की बिक्री में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि अभी तक केवल बेंगलूर, गुड़गांव और मुंबई में कंपनी के तीन विशेष आउटलेट्स परिचालन में हैं। (भाषा)