ज्योडेसिक की इंटरनेट टेलीफोनी सेवा

मुंबई, साफ्टवेयर डेवलपर जियोडेसिक ने इंटरनेट टेलीफोनी सेवा स्पोकन आज शुरू की। इस सेवा में फोन से फोन तथा कंप्यूटर से फोन पर कॉल सस्ती दर पर की जा सकेगी।

स्पोकन के प्रमुख अनिल राज ने कहा है कि यह सेवा उपभोक्ताओं को कंप्यूटर आदि की अनिवार्यता से छूट दिलाएगी और वे सस्ती इंटरनेट कॉल कर सकेंगे।

इस सेवा की औपचारिक शुरूआत 15 नवंबर को मुंबई में होगी। कंपनी ने पहले छह से आठ माह में दस लाख उपभोक्ताओं का लक्ष्य रखा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें