भारत की पहली साहित्यिक पुस्तक ‘यूट्यूब’ पर

नई दिल्ली, स्वयं सहायता और ॉरपोरेट गवर्नेंस का मॉडल अपनाकर पिछले दो सालों में 11 पेशेवरों द्वारा लिखी गयी ‘असम’ से रूबरू कराने वाली एक किताब अब ‘यूट्यूब’ पर मौजूद है और ऐसा माना जा रहा है कि यह ‘यूट्यूब’ पर उपलब्ध भारत की पहली साहित्यिक पुस्तक है।

पुस्तक के लेखकों का मानना है ‘यह असम पर लिखी गयी पहली कॉफी टेबल किताब है जिसमें राज्य से जुड़ी सारी चीजें काफी सकारात्मक अंदाज में लिखी गयी हैं और इसे पूरी दुनिया के पाठकों को लक्ष्य करके लिखा गया है।’ इस पुस्तक के लेखकों का मकसद इस कॉफी टेबल बुक को दुनिया के नक्शे पर लाने के लिए एक सकारात्मक मंच के तौर पर इस्तेमाल करना है।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के बारे में सबसे पहली बार सोचने वाले और गुवाहाटी के एक वरिष्ठ पत्रकार मृणाल तालुकदार बताते हैं, यह आइडिया मेरे दिमाग में उस वक्त आया जब 2007 में मैं वेस्ट इंडीज में विश्व कप कवर करने के लिए था और मेरे पास दो महीने का लंबा वक्त था ।

तालुकदार कहते हैं, परियोजना में भागीदारी के लिए यूँ तो बहुत सारे लोग आए थे लेकिन आखिरकार सिर्फ 11 लोगों को इसके लिए चुना गया।

तालुकदार ने कहा कि हमने अगस्त 2007 में शुरूआत की थी और उस वक्त यह प्रतिज्ञा की थी कि चाहे हमारी किताब की एक प्रति नहीं बिके लेकिन हम ताउम्र इस बात पर गर्व करेंगे कि हमने किताब पूरी कर ली और अपने प्यारे राज्य के बारे में जानकारी मुहैया कराई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें