Refresh

This website p-hindi.webdunia.com/gadget-news/%E0%A4%A5%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%AA%E0%A5%88%E0%A4%A1-%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B8-%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%AA%E0%A4%9F%E0%A5%89%E0%A4%AA-111110400071_1.htm is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

थिंकपैड बिजनेस लेपटॉप

ND

लिनोवो ने अपनी सबसे सफल थिंकपैड टी सीरीज के टी 410 और टी 420 मॉडल को पेश किया है। लिनोवो के इन दोनों मॉडलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग और फास्ट प्रोसेसिंग के प्रोसेसर दिए गए है जो इन्हें एक शानदार बिजनेस लैपटॉप बनाते हैं।

थिंकपैड में 2.5 गीगा हर्ट स्पीड का इंटल कोर आई 5-2520 एम सैंडी ब्रिज प्रोसेसर दिया गया है जो काफी कम पावर खर्चा करता है।

थिंक पैड टी 420 में 64 बिट विंडो 7 प्रोफेशनल आपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। थिंकपैड के सबसे उन्नत मॉडल में 14 इंच का डिस्प्ले है जो 1600 गुना 900 रेज्यूलूशन को सपोर्ट करता है।

यूजर चाहें तो थिंकपैड में एनवीडिया और इंटल के एचडीकार्ड में से किसी एक का चुनाव कर सकता है। थिंकपैड टी 420 के सबसे उन्नत मॉडल में कम रेज्यूलूशन का वेब कैम दिया गया है जो इसमें एक माइनस प्वाइंट है। इसके अलावा इसमें ब्लूरे और 3.0 वर्जन का यूएसबी पोर्ट भी नदारद है जो इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के लिए प्लस प्वाइंट हो सकता है।

बाजार में टी 420 की कीमत लगभग 62, 028 रुपए है जो काफी अधिक है। मगर लिनावो फिलहाल थिंकपैड पर भारी डिस्काउंट दे रही है जिसकी वजह से यह 39,259 रुपए की आकर्षक कीमत में उपलब्ध है।

वेबदुनिया पर पढ़ें