बिना हार्ड डिस्क का तेज कम्प्यूटर

ND
ND
लंदन, कल्पना कीजिए बिना हार्ड डिस्क के कम्प्यूटर सिस्टम कैसा होगा। जी हाँ बहुत जल्द हार्ड डिस्क अतीत की बात हो जाएगी।

बहुत जल्द अब ऐसे सिस्टम आएँगे जिनमें भंडारण के लिए महज कुछ गीगाबाइट यानी जीबी की जरूरत होगी जिनमें आप अपने दस्तावेज, तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट के जरिए संग्रह कर सकेंगे।

इंटरनेट की दुनिया के जानेमाने नाम गूगल ने इस दिशा में कदम बढाए हैं जिसने हाल में अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम क्रोम ओएस का प्रदर्शन किया।

गूगल की मानें तो यह ऑपरेटिंग सिस्टम कम्प्यूटर जगत में क्रांति ला देगा। इसमें दरअसल हार्ड डिस्क की जगह दूर किसी सर्वर में आपके दस्तावेज, तस्वीरें और वीडियो संग्रहित होंगे।

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक इस सिस्टम में कम्प्यूटर महज सात सेंकड में शुरू और बंद हो सकेंगे। क्रोम ओएस केवल उन्हें कम्प्यूर में चलेगा जिनमें परम्परागत हार्ड ड्राइव्स की जगह ‘फ्लेश मेमोरी सोलिड स्टेट ड्राइव्स’ का इस्तेमाल होता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें