हाथों की झुलसी त्वचा के 5 कारगर उपाय

Webdunia
हाथों और अंगुलियों के पास धूप से झुलसी हुई काली त्वचा आपके हाथों की सारी खूबसूरती छुपा लेती है और बेशक आपको कई बार शर्मिंदा भी करती होगी। अगर आप इनके लिए उपाय करके थक चुकी हैं तो यह 5 टिप्स आपके लिए काफी मददगार होंगे। जानिए - 
 
1 हैंड क्रीम - खास तौर से हाथों के लिए बनाई गई यह क्रीम आपके हाथों को मॉइश्चराइज करेगी और उन्हें खूबसूरत बनाए रखने में मदद करेगी। सुबह और शाम इसका प्रयोग किया जा सकता है। 
 
2 सनब्लॉ‍क क्रीम - घर से निकलने से पहले अपने हाथों में एसपीएफ 15 या इससे भी अधि‍क एसपीएफ वाला सनब्लॉक क्रीम लगाएं। यह टैंनिंग से बचाएगा और अतिरिक्त कालापन नहीं होगा। 
 
3 नींबू - अपने हाथों और अंगुलियों पर नींब रगड़ना बढ़ि‍या विकल्प है। कुछ दिनों तक हाथों पर नींबू रगड़ें और फर्क खुद ही देखें। रात को इसे लगाकर रखना बेहतर होगा ताकि‍ यह लंबे समय तक पानी से दूर रहे। 
 
4 स्क्रब - घरेलू नैचुरल तरीके से हाथों को एक्फोलि‍एट करें। इसके लिए नींबू के रस में शक्कर और नमक का प्रयोग किया जा सकता है साथ ही बेसन और दही का मिश्रण भी बेहतर विकल्प है। 
 
5 मेनीक्योर - समय-समय पर पार्लर में जाकर मेनीक्योर करवाते रहें ताकिे हाथों की त्वचा साफ और सुरक्षि‍त रह सके। इससे त्वचा की सही टोनिंग भी हो जाएगी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख