बुखार में करें इस योगासन को, मिनटों में मिलेगा रिजल्ट

Webdunia
fever treatment at home
अक्सर बदलते मौसम, थकान या इन्फेक्शन के कारण हमें बुखार की समस्या हो जाती है। बुखार आने पर हम कई तरह के घरेलु नुस्खे आजमाते हैं जो कभी-कभी असरदार नहीं होते हैं। ऐसे में आप इस योगासन की मदद से अपने बुखार का ताप कम कर सकते हैं। योगासन की मदद से आप कई बिमारियों को जड़ से खत्म कर सकते हैं। योग थेरापिस्ट महक खन्ना ने अपने instagram प्रोफाइल पर बुखार को ठीक करने का यह योगासन बताया है। चलिए जानते हैं इस योगासन के बारे में........
 
बुखार कम करने के लिए मत्स्यासन
इस योगासन के बाद आपका बॉडी का तापमान कम हो जाता है। साथ ही बुखार के कारण मांसपेशियों में होने वाली ऐठन और जकड़न से भी आपको राहत मिलती है। ज्यादा बुखार आने पर आप डॉक्टर की सलाह ही लें और अगर आपको कमर दर्द या गर्दन में चोट है तो इस योगासन को न करें।
क्या हैं मत्स्यासन के फायदे | fish pose benefits in hindi
इन बीमारियों के लिए है मत्स्यासन फायदेमंद

ALSO READ: इन 4 हार्मोन की वजह से आपकी नींद होती है प्रभावित

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख