यदि है ये समस्या तो नहीं पीना चाहिए अदरक वाली चाय

Webdunia
बुधवार, 19 जुलाई 2023 (18:09 IST)
Disadvantages of ginger tea: कई लोगों को बगैर अदरक के चाय पसंद ही नहीं आती है। यदि आप भी अदरक वाली चाया को पीना पसंद करते हैं तो यह भी जानना जरूरी है कि इसे पीने से कहीं आपकी समस्या बढ़ तो नहीं रही है? यानी आपको यदि हमारी बताई समस्या है तो अदरक वाली चाय पीने से वह समस्या और भी बढ़ जाएगी या वह कभी ठीक नहीं होगी।
 
पेट की समस्या : यदि आपको पेट में किसी भी प्रकार की समस्या है तो अदरक वाली चाय न पिएं। जैसे कब्ज, गैस, एसिडिटी आदि समस्या हो तो अदरकवाली चाय से यह समस्या और बढ़ सकती है। अदरक वाली चाय पीने से पेट में जलन पैदा होती है।
 
बवासीर : यदि आपको बवासीर या इससे संबंधित ही किसी भी प्रकार का कोई रोग है तो अदरक की चाय आपके लिए और भी ज्यादा नुकसान दायक रहेगी।
शुगर : यदि आपको शुगर से संबंधित कोई समस्या है तो यह आपके लिए नुकसान दायक है। यह सुगर लेवल को घटा सकती है।
 
पिंपल्स : आपके चेहरे पर किसी कारण से पिंपल्स हैं तो इस चाय को पीने यह समस्या और बढ़ जाएगी।
 
पित्त की समस्या : यदि आपको पित्त की समस्या है तो इसे और बढ़ जाएगी क्योंकि अदरक वाली चाय शरीर में गर्मी पैदा करती है।
 
दुबलापन : कहते हैं कि अदरक वाली चाय पीने से वजन भी कम होता है और यदि आप दुबले हैं तो इस चाय को पीने से परहेज करें। 
 
चक्कर और कमजोरी : आपको किसी कारणवश चक्कर और कमजोरी है तो अदरक की चाय का सेवन करने से यह समस्या और बढ़ जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख