एक अंग्रेज का मारवाड़ी से सवाल

Webdunia
एक अंग्रेज ने एक मारवाड़ी से पूछा-  आप अपने कर्मचारियों को समय पर ऑफिस आने के लिये कैसे प्रेरित करते हैं?
 
मारवाड़ी- भाई, ये तो बहुत आसान है।
 
अंग्रेज बोला : कैसे?
 
मारवाड़ी: मेरे आफिस में 30 लोग काम करते हैं और मैंने फ्री पार्किंग केवल 29 बनवाई है। 30वीं का पार्किंग चार्ज 100 रु है।
 
मेरे यहां तो 100रु बचाने के लिये सब एक-दूसरें से पहले आने की कोशिश करते है।
 
 
अंग्रेज ने जमीन पर लेटकर प्रणाम किया।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख