सारे एक तरफ

- श्याम सखा श्या
ND


चाँद सितारे एक तरफ
आप हमारे एक तरफ

लुत्फ भँवर का अपना है
और किनारे एक तरफ

अनुभव की बात है अलग
ज्ञान-पिटारे एक तरफ

मेहनतकश तो भूखे हैं
और भंडारे एक तरफ

रूप तुम्हारा खूब मगर
नैन कटारे एक तरफ

बस तू इक मेरा हो जा
बाकी सारे एक तरफ।